Relations between India and Nepal have been tense since May. Three months after issuing a new political plan, Nepal has again done such an act which can increase the anger of India. Nepal has given the Pithoragarh district of Uttarakhand its share in the new curriculum of its schools. Apart from course, Nepal has also made changes in its currency and has claimed several parts of Uttarakhand.
भारत और नेपाल के बीच रिश्तों में मई महीने से ही तनाव बना हुआ है। नया राजनीतिक नक़्शा जारी करने के तीन महीने बाद नेपाल ने फिर एक ऐसी हरकत की है जिससे भारत का गुस्सा बढ़ सकता है। नेपाल ने अपने स्कूलों के नए पाठ्यक्रम में उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले को अपना हिस्सा बताया दिया है। पाठ्यक्रम के अलावा नेपाल ने अपनी मुद्रा में भी बदलाव किए हैं और उसने उत्तराखंड के कई हिस्सों पर दावा जताया है।
#India #Nepal #Uttrakhand